जनकपुर/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़- -चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के जनकपुर में PWD विभाग के द्वारा बनवाई गई घटिया और गुणवत्ता विहीन नाली बरसात होते ही पानी नाली में न बह कर नली के नीचे से गरीब परिवार के घर में घुस रहा था,

जिस पर हमने भखार न्यूज पर खबर दिखाया था और खबर के असर के बाद अब घटिया नाली निर्माण का मरम्मत का काम शुरू हो गया है, अब देखना यह है कि मरम्मत करने के बाद पानी नाली के नीचे से घर के अंदर घुसता है या नहीं…?

क्यों इस घटिया नाली निर्माण की वजह से गरीब परिवार रो-रो के परेशान था |
उनका कहना था कि घटिया नाली निर्माण की। वजह उसके घर में पूरा पानी घर जाता है और।छोटे छोटे बच्चे बीमार हो रहे मै गरीब कहा से पैसा रुपया लाऊ ओर बच्चों का इलाज करवाऊं घर का पानी साफ करते वक्त मेरी बहु को किसी कीड़े ने भी काट लिया जिससे मेरे बहु की तबीयत भी खराब हो गई अगर किसी के साथ कोई घटना हो जाए ही इसका जिम्मेदार कौन होगा…?

PWD विभाग या ठेकेदार….? इस घटिया व गुणवत्ता विहीन सड़क व नाली की शिकायत पूर्व में भी सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह द्वारा लिखित में कलेक्टर एमसीबी एवं p wd विभाग के E-E को भी रेस्ट हाऊस जनकपुर में कहा गया कि बहुत ही घटिया निर्माण हो रहा है कभी निर्माण स्थल पर एक भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं रहते हैं। अब वही घटिया निर्माण ही सच्चाई सामने आ रही है। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारी नींद में सो रहे हैं। गरीब तबके के लोग परेशान हैं