भरतपुर/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के भरतपुर तहसील क्षेत्र के आम लोगों के लिए बहुत ही बड़ी कामयाबी मिली है ज्ञात हो कि बहुत दिनों से भरतपुर तहसील के बहरासी ग्राम में 132 केवी टावर लाइन से जोड़ने का काम चल रहा था जहां , 30 जुलाई 2025 को टावर लाइन से जोड़ कर बिजली सप्लाई प्रारंभ हो गई है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है । ऐसे में विना समूचे चांग भखार के आम लोगों के लिए खुशी की बात है ।
बहरासी 132 केवी टॉवर लाइन हुआ प्रारंभ
इस उपलब्धि हेतु पूर्व विधायक एवं ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब कमरों ने लगातार प्रयास करते आए हैं। जहां समूचे चांग भखार क्षेत्र के आम लोगों को बिजली की आंख मिचौली से राहत मिलेगी। ऐसे में भरतपुर क्षेत्र के आम लोगों ने पूर्व विधायक गुलाब कमरों का दिल से आभार व्यक्त किया गया है।अब आम लोगों को बिजली के संकट से राहत मिलेगी गुलाब कमरों ने स्वयं अनेक बार पहल की थी ऐसे में खेत खलिहान एवं घरेलू उपयोग में सुचारू रूप से बिजली प्राप्त होगी।
जहां स्थानीय ग्रामीणों, किसानों जनप्रतिनिधियों छात्र छात्राओं ने गुलाब कमरों के काम को सराहा एवं आभार जताया व इस तरह का प्रयास पूरे चांग भखार क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।