चिरमिरी/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: चिरमिरी क्षेत्र के एसईसीएल आर-6 खदान में 26/07/2025 दिन शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, घटना में मजदूर लल्लू प्रसाद की एसईसीएल आर-6 खदान मेंकन्वेयर बेल्ट में फंस कर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई और शव के दो टुकड़े हो गया, मजदूर की दर्दनाक मौत और भयावह घटना एसईसीएल कंपनी की लाचार सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोल गया |
मिली जानकारी के अनुसार मजदूर लल्लू प्रसाद एसईसीएल आर-6 खदान में कन्वेयर बेल्ट बदलने का कार्य कर रहा था और मशीन अचानक चालू हो गया और मजदूर लल्लू प्रसाद उस कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया और बुरी तरह फंस से गया, जिससे मजदूर की तत्काल मौत हो गई और शरीर के दो टुकड़े हो गए
अब ये मौत है या हत्या..?
हादसे के बाद शरीर के दो टुकड़े शव को प्लास्टिक में लपेट कर हॉस्पिटल लाना एसईसीएल कंपनी की अमानवीय कार्यशैली को स्पष्ट करता है |
प्रशासन मौन, अधिकारी लापता —– जिम्मेदार कौन..?
इस दर्दनाक भयावह घटना के बाद एसईसीएल कंपनी के प्रबंधन के तरफ से न तो किसी अधिकारी का बयान आया और
न तो media के सामने आखिर क्यों?
ट्रेड यूनियन का आक्रोश:
ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा
“यह कोई साधारण हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की लापरवाही से हुई एक हत्या है। बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स में सुरक्षा का ढिंढोरा पीटा जाता है, लेकिन मजदूरों की जान की कोई कीमत नहीं बची है। क्या सुरक्षा सिर्फ अधिकारियों तक सीमित रह गई है?”
“मशीनें इंसानों से ज्यादा कीमती कब से हो गईं? क्या एक मजदूर की मौत सिर्फ फाइलों में सिमट जाएगी, या इस बार कोई असली कार्यवाही होगी?”
ट्रेड यूनियन की मांग:
(DGMS) डीजीएमएस सेफ्टी direct general of mines safety से शिकायत की बात और घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की, ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि यह एक मजदूर की मौत नहीं, बल्कि मजदूर वर्ग की। अस्मिता और जीवन की लड़ाई है|
घटना के बाद मजदूरों का गुस्सा:
अब इस दर्दनाक घटना के बाद मजदूरों में काफी गुस्सा कहा अगर जल्द इसकी जांच नहीं हुई और दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो चुप चाप नहीं रहेंगे.…..|