कोरिया/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: दिनांक 25 जुलाई 2025 को कोरिया कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता मे जिला स्वास्थ्य मिशन एवं स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र की समीक्षा करते हुए कुपोषित बच्चों को पोषण चिकित्सा सुविधा देना है जिससे उन्हें लाभ मिले । वहीं कुपोषित बच्चों के साथ उनके माता-पिता को भी पोषण शिक्षा की जानकारी उपलब्ध करानी है। जोखिम गर्भावस्था के मामले की निगरानी भी विशेष तौर पर रखनी होगी।
इस बैठक के आयोजन के दौरान जांच में प्राथमिकता एवं उपचार की सही व्यवस्था पर जोर दिया गया हैकलेक्टर ने कहा कि ऐसे मामलों पर उपेक्षा से मातृ व शिशु मृत्यु दर पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना बन सकती है। वहीं मातृ बन्दन योजना की धीमी गति पर बैकुंठपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी नाराजगी जताई एवं कहा गया कि यदि सुधार नहीं हुआ तो सम्बंधित विभाग पर पर कार्रवाई की जायेगी।

आयुष्मान एवं वय बंदन कार्ड की धीमी गति :
वहीं कलेक्टर ने आयुष्मान भारत एवं वय वंदन कार्ड की समीक्षा करते हुए सोनहत, पटना, बचरा-पोड़ी और बैकुंठपुर के ब्लॉक प्रोग्राम प्रबंधकों को 30 जुलाई तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के आयोजन के दौरान होने वाले शिविरों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी के तहत कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी बनती है।
इस समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी सामुदायिक, प्राथमिक व उप-स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत कर्मचारियो की आधार आधारित उपस्थिति करने के निर्देश दिए एवं स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि समय को देखते हुए समय पर स्वास्थ्य केंद्रों में उपस्थित हो न होने की स्थिति पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।कलेक्टर ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को आपसी समन्वय बनाकर काम को करना है। वहीं अगली बैठक दोनों विभागो की संयुक्त उपस्थिति में की जायेगी ।
इस बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. आयुष जायसवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएस रावटे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।