कोरिया : मातृ मृत्यु दर को कम करने और सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के क्रियान्वयन की राज्य स्तरीय समीक्षा जारी है। इसी क्रम में 24 जून को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उप संचालक डॉ. अजय कन्नौजे ने कोरिया जिले में अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया।
डॉ. कन्नौजे ने जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं से संवाद कर अभियान की सेवाओं की जानकारी ली और उनकी संतुष्टि का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाइन लिस्टिंग में दर्ज महिलाओं की संख्या के आधार पर व्यवस्थाओं की जांच की।
निरीक्षण के दौरान डॉ. कन्नौजे ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की 9 और 24 तारीख को उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच की जाती है। इन महिलाओं को चिन्हित कर 25 मानकों के आधार पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं और संस्थागत प्रसव हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा भी उपलब्ध है।
Read More : 1 जुलाई को सांसद एवं विधायकों की उपस्थिति में होगी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पताल में अभियान का सघन रूप से संचालन किया जा रहा है। डॉ. कन्नौजे ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लाइन लिस्टिंग और डाटा संधारण को बेहतर करने के निर्देश दिए।
जिले में इस अभियान के माध्यम से न सिर्फ गर्भवती महिलाओं को सुलभ और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं, बल्कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी गिरावट लाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।