एमसीबी/13 जून 2025
संपादक : नत्थू पयासी
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अमृतधारा, रमदहा और कर्मघोंघा जैसे प्राकृतिक जलप्रपातों पर पर्यटकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। लेकिन इन स्थलों पर लापरवाहीपूर्वक नहाने और खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने से कई बार जानलेवा हादसे हो चुके हैं। इन घटनाओं को रोकने जिला प्रशासन और पुलिस ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
हाल ही की कार्रवाई में दो युवक गिरफ्तार
विगत दिवस अमृतधारा जलप्रपात पर नागपुर तहसीलदार समीर शर्मा के नेतृत्व में एक कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, मनेंद्रगढ़ निवासी कृष गुप्ता (19 वर्ष) और मोहम्मद अरशद (20 वर्ष) को जलप्रपात के खतरनाक क्षेत्र में नहाते हुए पकड़ा गया। दोनों युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर थाना नागपुर ले जाया गया। हालांकि, परिजनों के अनुरोध और चेतावनी के बाद उन्हें सख्त समझाइश देकर रिहा कर दिया गया।
पहले भी हो चुकी हैं दुर्घटनाएं
यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी जिले के जलप्रपातों में लापरवाही से कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान चली गई। इन घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए अब प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति जलप्रपात के पास नहाते हुए या खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
प्रशासन ने आम नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करें, जलप्रपातों का आनंद दूर से लें और जानबूझकर खतरा न मोल लें।
पर्यटन का आनंद लें, लेकिन सुरक्षित रहकर
प्रशासन का मानना है कि जिले के प्राकृतिक सौंदर्य का सभी को आनंद लेना चाहिए, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि लोग सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।