🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक जनकपुर के थाना प्रभारी TI विवेक पाटले का हुआ लाइन अटैच। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

अपर कलेक्टर ने आमजनों की सुनी समस्याएं, गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश कलेक्टर जनदर्शन में 36 आवेदन हुए प्राप्त


एमसीबी/ 10 जून 2025 : नत्थू पयासी 

कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार नें आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे अपर कलेक्टर के समक्ष रखा। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

 

आज की जनदर्शन में कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनदर्शन में आवेदक दलप्रताप सिंह निवासी हस्तिनापुर भूमि के संबंध में, प्रेमवती निवासी खोंगापानी पटवारी द्वारा आदेश का परिपालन नहीं किये जाने के संबंध में, सुदामा निवासी पेन्ड्री घर से बेदखल करने के संबंध में, राधे कृष्ण निवासी पहाड़हंसवाही भूमि के संबंध में, जीवन यादव निवासी शंकरगढ़ भूमि के संबंध में, मंजू देवांगन निवासी मनेन्द्रगढ़ रोजगार दिलाये जानें के संबंध में, सुनील सोनी निवासी चनवारीडांड नल कनेक्शन दिलवाये जाने के संबंध में, रामसाय सिंह निवासी कोटाडोल वन अधिकार पट्टा सुधार कराने के संबंध में, मनराज सिंह निवासी खड़गवां भूमि के संबंध में, परमसुखी निवासी घटई भूमि के संबंध में, मोनिका निवासी सलका भूमि के संबंध में, सुमार साय निवासी बरबसपुर भूमि के संबंध में, रामानुज निवासी लालपुर भूमि के संबंध में,

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

शंकर प्रसाद निवासी सलका भूमि के संबंध में, रामसहाय निवासी बुलाकीटोला पट्टा निरस्त करने के संबंध में, सुन्दर सिंह निवासी धवलपुर भूमि सीमांकन के संबंध में, मोती लाल निवासी नागपुर पीएम आवास का पैसा दूसरे के खातें में जाने के संबंध में, नर्मदा प्रसाद निवासी नागपुर फर्जी तरीके से राशि स्वीकृत करा के आहरण करने के संबंध में, शांति बाई निवासी रोकड़ा भूमि के संबंध में, भैया लाल निवासी बरकेला भूमि बिक्री के स्थगन लगाए जाने के संबंध में, बन्ने लाल निवासी नई लेदरी शिकायत के संबंध में, उजरिया बाई निवासी नई लेदरी भूमि के संबध में, राजू राय निवासी पेन्ड्री भूमि के संबंध में, लालजी निवासी लालपुर भूमि के संबंध में, फूलमनी निवासी लाईपारा काबिज पट्टा बनवाने के संबंध में, मोनिका निवासी सलका पट्टा ऑनलाईन करने के संबंध में,

 

केवला प्रसाद निवासी भूमका सोलर पंम्प विक्रेता करने के संबंध में, सुरेन्द्र पटेल निवासी सलवा फर्जी तरीके से राशि निकलवाने के संबंध में, लल्लू लाल निवासी सलवा शासन की राशि का दुरूपयोग करने के संबंध में, सुरेन्द्र कुमार सलवा डबरी निर्माण के नाम से राशि आहरित करने के संबंध में, ममता शिवहरें निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में, बिलसिया निवासी ताराबहरा मरम्मत कार्य का भुगतान करने के संबंध में, लल्लाराम निवासी गिद्धमुड़ी भूमि के संबंध में, जगदीश निवासी बेला भूमि के संबंध में, कपिल निवासी नागपुर निराकरण करने के संबंध में, प्रहलाद गुप्ता निवासी मुकाम जीओ कम्पनी द्वारा गहरी नाली खोदे जाने के संबंध में, अपनी शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment