जनकपुर :
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर स्थित स्टेट बैंक के पास विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में प्याऊ (पानी वितरण केंद्र) का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड प्रमुख नवीन शर्मा, मंत्री राजीव वखरे, अखाड़ा प्रमुख अमरदीप गुप्ता, बजरंग दल प्रमुख राकेश वर्मा, सत्संग प्रमुख दिनेश दीवान, श्री शुभम सिंह सहित अन्य कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।गर्मी के मौसम में राहगीरों और आम जनता को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस प्याऊ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों ने सेवा कार्य को धर्म का एक महत्वपूर्ण अंग बताते हुए इसे नियमित रूप से संचालित करने का संकल्प लिया।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की यह पहल जनकल्याण के लिए एक सराहनीय प्रयास है, जिससे समाज में सेवा भाव को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।