मनेन्द्रगढ़/कोरबा। कोरबा जिले में बुधवार शाम एक बड़ी प्रशासनिक हलचल देखने को मिली जब धोखाधड़ी के एक मामले में तहसीलदार सत्यपाल रॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एमसीबी जिले की जनकपुर थाना पुलिस द्वारा की गई, जिससे राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सत्यपाल रॉय जनकपुर थाना क्षेत्र में तहसीलदार के पद पर रहते हुए सरकारी जमीन के दस्तावेजों में गड़बड़ी के आरोप में फंसे हैं। यह मामला जांच के बाद पुलिस तक पहुंचा और बुधवार को कोरबा तहसील में पहुंचकर जनकपुर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह गिरफ्तारी प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जमीन के नामांतरण और रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा किए जाने का संदेह है, जिसकी जांच जारी है।