भखार न्यूज छ.ग.
सुकमा – छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक चौबीस वर्षीय आदिवासी महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। जहां पर सभी बच्चे तन्दुरूस्त एवं स्वस्थ बतायें जा रहें हैं। इनमें दो बच्चे एव दो बच्ची हैं। तीन बच्चों का वजन दो किलो है, वहीं एक बच्चे का वजन डेढ़ किलो हैं। ऐसे में बच्चों के जन्म से पूरे परिवार में खुशी का माहौल पैदा हो गया है। फिलहाल सभी बच्चों को जगदलपुर के एक निजी अस्पताल में रखा गया है। मामला सुकमा जिले के जैमैर गांव का है। फिलहाल चार बच्चें एक साथ पा कर परिवार के साथ ही साथ पूरा गांव खुशहाली मना रहा है।