भखार न्यूज छ.ग.
मनेन्द्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनकपुर नगर पंचायत में आज दिनांक 15अगस्त 2024 को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बरसते पानी में सुबह 7:45 में जनकपुर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह द्वारा पूजा अर्चना करते ध्वजारोहण किया गया एवं उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ।इस पावन अवसर के दौरान नगर उपाध्यक्ष कुसुम बैगा , सीएमओ ,सदस्य राजेश मिश्रा, श्रीमती नीरा बैगा , श्री मती शान्ति, सुल्तान खान, सीमा तिग्गा, कार्यलय कर्मचारी हबीब खान, दीपक, सन्तोष एवं गणमान्य लोग एवं महिला पुरुष मौजूद रहे। कार्यक्रम उपरांत लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया।