🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक जनकपुर के थाना प्रभारी TI विवेक पाटले का हुआ लाइन अटैच। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बाल संरक्षण के लिए विशेष जागरूकता अभियान आयोजित


भखार न्यूज छ.ग.

कोरिया, 3 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बाल संरक्षण के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग सहित शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नवा बिहान (घरेलू हिंसा) और जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त दल भाग ले रहे हैं।

अभियान के तहत जिले के विभिन्न छात्रावासों में छात्रों को गुड टच-बेड टच, बाल अधिकार, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल विवाह, सखी वन स्टॉप सेंटर, बाल भिक्षावृत्ति, घरेलू हिंसा और नशा मुक्ति पर जागरूक किया जा रहा है। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ पर जोर देते हुए संयुक्त दल के सदस्यों ने जानकारी दी कि बैकुंठपुर व सोनहत विकासखण्ड के 26 छात्रावासों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को बताया गया कि बालक-बालिकाओं में कोई अंतर नहीं है। शिक्षा में समान अधिकार है। बिना भेदभाव के सभी शिक्षा मिलना चाहिए। बच्चों को शिक्षा के महत्व के साथ यह भी बताया गया कि समाज में बेटियों को बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए और उन्हें पढ़ाई में प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। साथ ही विद्यार्थियों को नए कानून के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने पॉक्सो एक्ट के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार के मामलों की जानकारी दी जा रही है, जिसमें अनुचित छूने, अश्लील बातें, अश्लील फ़ोटो, वीडियो दिखाने आदि के खिलाफ जागरूक की जा रही है। 

संयुक्त दल के सदस्यों ने जानकारी विद्यार्थियों से कहा कि इस तरह के घटना होने पर तत्काल परिजनों को या जिन पर विश्वास हो उनके साथ ऐसी बातों को साझा करना चाहिए या चाइल्ड हेल्पलाइन पर जानकारी दी जा सकती है। बाल विवाह की रोकथाम पर जोर देते हुए, संयुक्त दल ने बताया कि बाल विवाह के कारण बच्चों में कुपोषण, शिशु मृत्यु दर और घरेलू हिंसा में वृद्धि होती है। समाज से इस बुराई को खत्म करने के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी गई और अगर कहीं बाल विवाह की सूचना मिलती है, तो इसे तुरंत 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन या 181 महिला हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करने का आग्रह किया गया। इस दौरान बालक-बालिकाओं व महिलाओं ने अनेक सवाल भी किए, जिनका संयुक्त दल के सदस्यों ने बारीकी से जानकारी दी। इस तरह के आयोजन से बच्चों को खूब जानकारी मिल रही है तथा उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो रही है।


Avatar

Leave a Comment