बजरंगदल व विश्व हिन्दू परिषद की पुलिस और वन विभाग के साथ विशेष बैठक का किया गया आयोजन 


जनकपुर/छत्तीसगढ़

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के जनकपुर  में आज दिनांक 14 अगस्त 2025 को एम सी बी जिले के जनकपुर में पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों के साथ विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंगदल गौरक्षक कार्य करताओ‌ के साथ एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनकपुर वन विभाग कार्यालय में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल गौ रक्षा कार्यकर्ताओं के साथ जनकपुर थाना प्रभारी ओ .पी. दुबे एवं वन विभाग के जनकपुर, कुवारपुर ,बहरासी, रेंज अधिकारियों के साथ एक अहम एवं महत्वपूर्ण बैठक रख कर कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा के साथ विस्तार से गौ तस्करी, साइबर फ्राड, गतिविधियों की रोकथाम एवं नशीली वस्तुओ पर अंकुश लगाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जहां आए दिन युवा पीढ़ी नशा की चपेट में शमा रही एवं हर समय साइबर फ्राड के आम लोग शिकार हो‌ रहे हैं जिसकी हर दिन चर्चाए हो रही है।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

कि गौ वंश की तस्करी बढ़ रही है इसमें हर हाल में रोक लगनी चाहिए।इस बैठक के दौरान सभी ने अपनी अपनी बात रखी व चर्चा की गई। इस प्रमुख बैठक में शुभम सिंह प्रखंड गौरक्षा प्रमुख बैठक प्रमुख संजय पांडे, विश्व हिन्दू परिषद प्रखड अध्यक्ष रिची शर्मा , विश्व हिन्दू परिषद प्रखड मंत्री राजीव बखरे बजरंगदल प्रखड संयोजक राकेश कुमार वर्मा, बजरंगदल सहसंयोजक आकाश नापित सह गौ प्रमुख बिबेक नामदेव बजरंगदल सदस्य राजाबाबू रितेश वर्मा संदीप मौर्य प्रमोद केवट, अखाड़ा प्रमुख अमरदीप गुप्ता व अन्य कार्य करता मौजूद रहे।

भखार न्यूज के संपादक एवं संभागीय उपाध्यक्ष (सद्भाव पत्रकार संघ छ.ग.) की ओर से 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

1000269817

पूर्व विधायक विधायक प्रतिनिधि अंकुर सिंह की ओर से 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (अध्यक्ष)रवि प्रताप सिंह की ओर से 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई-

सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह (नगर पंचायत जनकपुर) की ओर से 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई-

20250815_103029


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment