“ऐसे कलेक्टर की हमें जरूरत नहीं, मुख्य सचिव से कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग करूंगा” – गुलाब कमरो
एमसीबी/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: एमसीबी जिले में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट द्वारा की गई कथित एकपक्षीय, द्वेषपूर्ण एवं नियमविरुद्ध कार्रवाई आखिरकार धराशायी हो गई। शांतिपूर्ण और गांधीवादी तरीके से चल रही कर्मचारी हड़ताल के दौरान केवल समर्थन मांगने के आरोप में निलंबित किए गए तीनों शासकीय कर्मचारियों का निलंबन सरगुजा कमिश्नर द्वारा निरस्त कर दिया गया है।

इतना ही नहीं, तीनों कर्मचारियों को उनके पूर्व पदस्थापना स्थल पर पुनः बहाल करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
सरगुजा कमिश्नर ने अपने आदेश में कलेक्टर की कार्रवाई को अनुचित एवं द्वेषपूर्ण करार देते हुए स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि कर्मचारियों को हड़ताल के दौरान समर्थन मांगने के कारण निलंबित किया गया, जो कि उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है।
इस पूरे मामले में पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रांताध्यक्ष श्री गुलाब कमरो ने शुरुआत से ही इस निलंबन को अलोकतांत्रिक, बदले की भावना से प्रेरित और सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण बताया था।

कर्मचारियों के धरना-प्रदर्शन के दौरान वे स्वयं स्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों के साथ मजबूती से खड़े रहे और प्रशासनिक तानाशाही के खिलाफ खुलकर आवाज बुलंद की।
निलंबन निरस्त होने पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा—
> “यह जीत केवल तीन कर्मचारियों की नहीं, बल्कि सत्य, संविधान और कर्मचारी एकता की जीत है।”
उन्होंने इस संघर्ष में साथ खड़े सभी कर्मचारी साथियों, फेडरेशन पदाधिकारियों एवं जनसमर्थन देने वाले नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कड़े शब्दों में कहा—
> “ऐसे कलेक्टर की हमें आवश्यकता नहीं है जो कर्मचारियों पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बेईमान ठहराए, द्वेषपूर्ण कार्रवाई करे और अपने नाक के नीचे हो रहे भ्रष्टाचार पर आंख मूंद ले।”
उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। जांच समितियां तो बनती हैं, लेकिन कार्रवाई हमेशा ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है। यह दोहरा चरित्र और चयनात्मक कार्रवाई प्रशासन की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कलेक्टर द्वारा की गई इस तरह की नियमविरुद्ध एवं द्वेषपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ वे मुख्य सचिव से औपचारिक रूप से कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग करेंगे।
निलंबन निरस्त होने के बाद कर्मचारी एवं फेडरेशन के साथी शंकर सुमन मिश्र, गोपाल सिंह, प्रेमचंद गुप्ता, गोपाल बुनकर एवं संजय पांडे पूर्व विधायक गुलाब कमरो से उनके निवास पर मुलाकात करने पहुंचे और इस संघर्ष में मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने दो टूक कहा—
> “जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं आप सभी के साथ हमेशा मजबूती से खड़ा रहूंगा।”
पूरे घटनाक्रम को एमसीबी जिले में प्रशासनिक मनमानी के खिलाफ कर्मचारी एकता, जनसंघर्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।