मनेंद्रगढ़ /छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों के स्थायीकरण की मांग को लेकर आवाज़ तेज कर दी गई है। संघ के प्रांतीय कार्यालयीन सचिव एवं जिला अध्यक्ष एमसीबी श्री दीपक कुमार साहू के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी ने उप संचालक कृषि जिला एमसीबी श्री इंद्रासन पैकरा एवं सहायक संचालक कृषि श्री जयंत पैकरा से सौजन्य भेंट कर अपनी मांग रखी।

संघ ने बताया कि नियुक्ति के बाद परिवीक्षा अवधि पूर्ण हो जाने के बावजूद अधिकारी अब तक अस्थायी पद पर कार्यरत हैं, जिससे अधिकारियों में असंतोष की स्थिति बनी हुई है। श्री साहू ने कहा कि अधिकारी शासन की विभिन्न कृषि योजनाओं, किसान समृद्धि कार्यक्रमों एवं विभागीय दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं, ऐसे में उनका स्थायीकरण अत्यंत आवश्यक है।
इस पर उप संचालक कृषि ने संघ की बातों को गंभीरता से सुना और मांगों पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री आशीष नामदेव, जिला सचिव श्री विकास चौरसिया, कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता, विकासखंड मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष श्री अमित सेन तथा श्री अंशुल जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।