भरतपुर/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के बैनर तले जिले के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 8 एवं 9 सितम्बर को काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे। यह विरोध उनकी वर्षों से लंबित मांगों को लेकर किया जा रहा है।

जिसमें संघ की प्रमुख मांगे हैं जिसमे 4300 ग्रेड पे वेतनमान संशोधन, मासिक यात्रा भत्ता 2500 रुपये, संसाधन भत्ता, अतिरिक्त सेवा भत्ता, पदोन्नति प्रक्रिया, पदनाम संशोधन तथा गैर विभागीय कार्यों से मुक्ति शामिल हैं।

ऐसे में संघ के प्रांतीय कार्यालयीन सचिव दीपक कुमार साहू द्वारा बताया गया कि “हमारी जो भी मांगें है वे न्याय संगत हैं। यदि सरकार हमारी इन लंबित मांगों को शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो हमारे संघ द्वारा उग्र प्रदर्शन व आन्दोलन किया जायेगा ।