रायपुर/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: छत्तीसगढ़ की सड़कों पर इस समय सभी वर्ग के लोग परेशान नज़र आ रहे है। चाहे गरीब जनता,कर्मचारी, हो या फिर मरीज अस्पतालों की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था से जिससे मरीज सड़क पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भटक रहे हैं,और आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर आंदोलन कर रही है, और सरकारी कर्मचारी हो या संविदा कर्मचारी सभी अपनी जायज़ मांगों के को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे है
लेकिन नेता AC चेंबरों में बैठकर फैसला ले रहे हैं और फैसला भी ऐसा की जनता की उम्मीदों के खिलाफ जा रहा है |
जिसे देखते हुए भरतपुर–सोनहत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा की क्या यही है विष्णु सरकार का सुशासन….?की बीजेपी के शासनकाल में जनता अपनी जायज मांगों को लेकर सड़क पर और नेता AC चेंबर में.?
गुलाब कमरों ने दी चेतावनी:
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जनता, कर्मचारी और किसानों की समस्याओं और जायज मांगों को पूरा करने में ठोस कदम नहीं उठाए, तो उग्र आंदोलन होगा और जनता अपना जवाब देना भी जानती है