भरतपुर/ छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (एमसीबी) जिले में भारतीय जनता पार्टी के मंडल पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगा है आपको बता दे जानकारी के अनुसार भरतपुर क्षेत्र में भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक रेणुका सिंह के द्वारा गरीब, दिव्यागो को स्वेच्छानुदान राशि चेक के माध्यम से दिया गया,

भाजपा मंडल पदाधिकारी पर ₹500 कमीशन मांगने का लगा आरोप :
लेकिन चेक के बदले दिव्यांग युवक से भारतीय जनता पार्टी के मंडल पदाधिकारी मुकेश यादव ( मीडिया प्रभारी) के द्वारा चेक देने के नाम पर 500 रुपया कमीशन भी मांगा गया वायरल VIDEO के मुताबिक कहा गया कि
अगर पांच सौ रुपए नहीं दोगे तो मैं तब तक चेक नहीं दुगा, और तुम्हारा चेक वापस भी हो जाएगा |
और गरीब दिव्यांग के पास 500 रुपया न रहने पर गरीब ने अपने घर का चावल बेच कर 500 रुपया कमीशन दिया
दिव्यांग युवक को दिया गया एक्सपायरी चेक :

और सबसे बड़ी बात यह है कि पीड़ित दिव्यांग को जो चेक दिया गया उस चेक को लेकर जब बैंक गया तो पीड़ित युवक को बैंक से यह कह कर वापस भेज दिया गया कि यह चेक पहले से ही एक्सपायर डेट का है और मान्य ही नहीं है
आखिर यह कैसा स्वेच्छानुदान राशि है, जिसमें चेक भी दिया गया वो भी एक्सपायर और 500 रुपया कमीशन भी…?