भरतपुर/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनकपुर में पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले माफिया व उपसरपंच के अवैध तरीके से बनाए गोदामों में रखे जंगल की गिट्टी,पत्थर,बोल्डर, मुरूम, को डंप कर के रखा गया था, जिसमें माफिया को कार्यवाही की भनक लगते ही ट्रैक्टर के माध्यम से आननफानन में इधर उधर डंप कराया जा रहा था
SDM भरतपुर की बड़ी कार्यवाही
जिसकी ब्रेकिंग खराब चलाई गई और खबर चलते ही भरतपुर के माफिया व उपसरपंच के गोदाम में SDM भरतपुर के द्वारा छापा मर के शील कर दिया है
और इसी माफिया ने अवैध तरीके से हो रहे मुरूम उत्खनन न्यूज कवरेज करने गए पत्रकार को खोद के गाड देने की धमकी दी गई थी