जनकपुर/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर – जिले के जनकपुर में बीते दिनों दिनांक 24.07.2025 से 26.07.2025 तक जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय स्तर के असेसमेंट के लिए गुजरात व दक्षिण भारत से आये हुए थे,जिनके द्वारा तीन दिनों तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर मे मिलने वाली गुड़वत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाओं को जाँचा व परखा है, जहां दोनों एसेसर के द्वारा जनकपुर पहुंचने के बाद इस तरह के दुरस्त वनंचाल क्षेत्र मे मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सभी कर्मचारियों की खूब प्रशंसा की गई एवं उनके द्वारा बताया गया की NQAS प्रमाणीकारण मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर मे तैयारी करना बहुत ही कठिन होता है, इस स्तर पर इतना जल्दी कोई भी संस्था सम्मिलित नहीं होना चाहती। इस काम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर ने मानव संसाधन की कमी होने कें बाद भी अप्लाई किया ।ऐसे में नेशनल एसेसर ने द्वारा बताया गया कि जिस दिन आप लोगो ने NQAS मे सम्मिलित होने की योजना बनाये थे, आपकी लोगों की जीत उसी दिन सुनिश्चित हो गयी थी। क्योंकि आज दिनांक तक देश के कुछ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो को NQAS एवं LaQshya का प्रमाणीकरण मिल पाया है,।
छत्तीसगढ़ के कुछ संस्था के द्वारा इस राष्ट्रीय स्तर के असेसमेंट मे सम्मिलित हो पाए है। बाहर से आए हुए दोनों एसेसर के द्वारा NQAS नोडल एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अभया गुप्ता की काफ़ी तारीफ की गयी एवं कहा गया कि इस तरह के भूगोलिक स्थान पर लोग को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना ही बहुत कठिन होता है, लेकिन आप इन्हे न केवल स्वास्थ्य सुविधा दे रहे बल्कि उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे, हम लोगो ने कभी विचार भी नहीं किया था की जनकपुर जैसे दुरस्त वनांचल क्षेत्र मे कोई स्त्री रोग विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कर रही होंगी। डॉ अभया गुप्ता एवं टीम (डॉ प्रभाकर तिवारी, डॉ शिवपाल सिंह, डॉ अंकुर राय, डॉ शुभम पटेल, डॉ विनोद सिंह, नागेंद्र सिंह परिहार, विदेशी नाहक, एवं समस्त कर्मचारी) के भावना की जम कर सराहना की गयी। इस कार्य में फील्ड के स्टाफ का भी सराहनीय योगदान रहा जिन्होंने अपने मूल कार्यों के करते करते सीएचसी का भी कार्य किया । वहीं राष्ट्रीय असेसर के द्वारा भविष्य के लिए शुभकामनायें दी गयी यहाँ की स्वास्थ्य टीम को अपने परिवार का हिस्सा बताया गया उन्होंने कहा की आपके साथ रहकर हमें महसूस नहीं हुआ की हम अपने परिवार से दूर है, यहाँ का सुंदर वातावरण, यहाँ के कर्मचारी तथा यहाँ के स्थानीय लोग काफ़ी अच्छे व मिलनसार है.
इस महत्वपूर्ण कार्य में मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे का विशेष योगदान था।
यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने हैंड-होल्डिंग सपोर्ट देते हुए यह सुनिश्चित किया कि जनकपुर सीएचसी का प्रत्येक विभाग निर्धारित मानकों पर खरा उतरे। इस सहयोग के परिणामस्वरूप स्टाफ में आत्मविश्वास बढ़ा, टीम भावना को बल मिला, और गुणवत्तापूर्ण सेवा देने की प्रतिबद्धता और भी सशक्त हुई।
यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि तकनीकी विशेषज्ञता, समर्पित नेतृत्व और सामूहिक प्रतिबद्धता एक साथ कार्य करें, तो छत्तीसगढ़ जैसे दूरस्थ अंचल में भी राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों की पूर्ति संभव है। जनकपुर सीएचसी की यह यात्रा न केवल जिले बल्कि प्रदेश के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत मॉडल प्रस्तुत करती है।