रायपुर/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है जिसमें 23 जुलाई से 26 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है जिसमें दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है
छत्तीसगढ़ के इस जिले फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी :
(MCB)मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में अगले 7 दिन 22 july से 28 july तक क्या है मौसम का हाल
मनेद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 22 जुलाई से 23 जुलाई तक दोपहर में हल्की बारिश की संभावना है और ~ 33°C से न्यूनतम ~ 26 °C
24 जुलाई को दिन भर बारिश की संभावना है और 25 जुलाई को बारिश जारी रहेगी तापमान गिरकर करीब 30 डिग्री सेंटीग्रेड से 25 डिग्री सेंटीग्रेड तक होगा, और 26 जुलाई को तेज बारिश और 28 जुलाई को आसमान में बादल और हल्की बारिश की भी संभावना है|
बीते 24 घंटे में क्या है मौसम का हाल
बीते एक दिन में राज्य के बहुत से हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी बारिश हुई है जहां कुछ स्थानों में बहुत तेज वर्षा भी दर्ज की गई है पेंड्रा में अधिकतम 33.6°C तापमान रिकॉर्ड हुआ और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21°C डिग्री रहा