सूरजपुर/ छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ACB की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की है जहां सूरजपुर तहसील कार्यालय में पदस्त
तहसीलदार के बाबू (जुगेश्वर रजवाड़े) को किसान से नामांतरण के नाम पर 25000 हजार रुपया घूस घूस लेते रंगे हाथ पकड़ कर गिरफ्तार किया यह कार्यवाही ACB रायपुर टीम के द्वारा सूरजपुर में सोमवार को तहसील कार्यालय में की गई,
घूस लेते पकड़ा गया कर्मचारी जुगेश्वर रजवाड़े जो सूरजपुर तहसील कार्यालय में राजस्व संबंधित मामले की प्रक्रिया में सहायक के रूप में कार्यरत है|
जुगेश्वर रजवाड़े तहसीलदार का बाबू एक किस से भूमि नामांतरण के नाम पर ₹25000 की मांग कर रहा था किसान परेशान होकर ACB कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी ACB ने इस मामले में अपनी जांच आगे बढ़ाई और शिकायत सही मिला जिसमें ऐसी भी टीम ने अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाई
और सोमवार को घूस लेते समय जुगेश्वर रजवाड़े जो तहसीलदार का बाबू है उसे छ.ग. तहसील कार्यलय में ACB ने तहसीलदार बाबू को ₹25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार कर लिया गया
और इस घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया और ACB के अधिकारी यह भी पता कर रहे हैं है इस भ्रष्टाचार में कोई अन्य कर्मचारी या तहसीलदार भी शामिल तो नहीं है|