🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

MCB में भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान


MCB जिला के जनकपुर मुख्यालय और आसपास के गांव में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। लगभग 1 महीने से जनकपुर मुख्यालय सहित 84 ग्राम पंचायत के लगभग 183 गांव में बिजली की समस्या बनी हुई है। यहां कुछ ग्रामीण क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां बिजली 24- 24 घंटे के लिए गोल हो जाती है। लाइट गोल होने पर बिजली विभाग से जानकारी लेने पर फाल्ट होना बताया जाता है। कभी घुटरा, तो कभी केल्हारी में फाल्ट होना बताया जाता है। जबकि लगातार विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर 6 घंटे विद्युत कटौती की जाती है। मगर फिर भी लोगों को विद्युत कटौती से निजात नहीं मिल रही है और इस भीषण गर्मी में बिजली संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कभी-कभी तो 18 घंटे क्षेत्र में रहता है ब्लैक आउट।

ग्रामीणों का कहना है कि दिन में लोग किसी तरह बिजली के बिना गुजारा कर लेते हैं मगर रात के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक तो गांव में लाइट रहती नहीं है और यदि लाइट रहती भी है तो जुगनू की तरह लाइट रहती है जिसके कारण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे पंखा और कुलर दोनों ही नहीं चलते हैं।

बीती रात 31/05/2024 को 10 घंटे रहा ब्लैक आउट:- बीती रात वैसे तो दिन भर लाइट की लुका छुपी चालू थी। और शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती हुई। उसके बाद भी लाइट का आना-जाना लगा रहा। और रात 11:00 बजे से ब्लैक आउट हो गया इसके बाद सुबह लगभग 8:00 बजे विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रात गुजर करना पड़ा :- रात भर लाइट न होने के कारण जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीज व उनके परिजनों को भीषण गर्मी होने के कारण अस्पताल के बाहर पूरी रात गुजारना पड़ा।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now


विद्युत विभाग की उदासीनता :- विद्युत विभाग की उदासीनता यहां पर यह भी है कि 29 मई को जनकपुर के एक फ्रेस में रात भर लाइट नहीं रही जिसे रात में नहीं बनाया गया और सुबह 7:00 बजे लाइट को बहाल किया गया। जबकि यह फाल्ट जनकपुर से ही था।


विद्युत की लचर व्यवस्था से लोग परेशान :- नौतपा में जनकपुर क्षेत्र में 45 डिग्री पारा बढ़ने के बावजूद भी लोगों को बिजली से राहत नहीं मिल रही है। आए दिन बिजली गुल होने के कारण लोगों के बीच बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश पनपने लगा है और आने वाले दिनों में बिजली सुधार ना होने पर विभाग के विरुद्ध लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी भी कर सकते हैं।


बिजली व्यवस्था को लेकर विधायक रेणुका सिंह के वादे खोखले :- विधानसभा चुनाव जीतने के पहले क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने अपने स्थानीय घोषणा पत्र में बिजली समस्या को सबसे पहले निराकरण करने की बात कही थी मगर स्थिति आज पहले से भी बदतर हो चुकी है। डिम लाइट और अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं।


साल भर पहले भाजपाइयों ने लालटेन लेकर किया था चक्का जाम :- इस भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था से त्रस्त लोगों का कहना है कि हाथ में लालटेन रखकर सड़क में आंदोलन करने वाले जनप्रतिनिधि इस समय नजर नहीं आते जबकि क्षेत्र में बिजली समस्या विकराल रूप ले चुकी है।


मामले में बिजली विभाग भरतपुर के सहायक अभियंता आतीश एक्का ने बताया कि बीती रात यह फाल्ट केल्हारी और मनेंद्रगढ़ के बीच तार टूटने की वजह से हुआ था। और जो बीच-बीच में लाइट गोल होती है वह कंज्यूमर कंप्लेंट के कारण होता है।क्योंकि कंप्लेंट आने के बाद लाइट बंद करके सुधार कार्य किया जाता है।


Avatar

Leave a Comment