🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

एमसीबी जिले में चावल एवं चना की हो रही हेराफेरी जिम्मेदार व सम्बंधित विभाग भी मौन जिसको लेकर ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत


एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत कंजिया के ग्राम वासियों ने वहां के स्थानीय शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक पर चावल एवं  चना के हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत भरतपुर अनुविभागीय अधिकारी से की है। उपरोक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वासियों ने भरतपुर एसडीएम से इसकी लिखित में शिकायत की है, एसडीएम भरतपुर को सौंपे गए शिकायत पत्र में ग्राम वासियों ने उल्लेखित किया है कि ग्राम पंचायत कंजिया की शा.उचित मूल्य की दुकान जो  सहकारी समिति जनकपुर से लगभग 6-7 वर्षों से संलग्न हैं और राशन विक्रेता के पद पर बाबूलाल सान्धे को रखा गया है। जो कि दुकान के सन्चालक द्वारा पूर्व में भी ऐसा कृत्य कर चुके हैं 

माह अप्रैल 2024 का चना माह मई 21/05/2024 को गोदाम से 10.48 क्विंटल जारी हुआ है एवं माह मई 2024 का चना माह जून में गोदाम से 26/06/2024 को 9.90 क्विंटल जारी हुआ है।जबकि 2 माह का चना शा.उ.मू. की दुकान ग्राम कंजिया बाबूलाल विक्रेता द्वारा 1 माह का चना कार्ड धारियों को वितरण किया गया शेष आधे कार्ड धारियों को चना का वितरण नहीं किया गया और नमक तो विल्कुल नहीं दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

वहीं माह मई 2024 में राशन कार्ड धारियों से मशीन में फिंगर का निशान ले लिया गया था और चावल लगभग 25 कार्ड धारियों को नहीं दिया गया था ।

एसडीएम को सौंपे शिकायत पत्र में ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत कंजिया के राशन विक्रेता पर आरोप लगाते हुए यह भी लेख किया है कि शा.उ.मू. दुकान कंजिया के विकेता बाबूलाल सान्धे द्वारा माह अप्रैल मई 2024 का चना उठाव किया गया लेकिन कार्ड धारियो को वितरण नहीं किया गया, आधे कार्ड धारियों को एक माह का चना वितरण किया गया है।

कंजिया के ग्रामीणों ने खाद्य निरीक्षक से राशन विक्रेता की मिली भगत होने का अंदेशा व्यक्त करते हुए उपरोक्त मामले की जांच खाद्य निरीक्षक से न कराए जाने अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर से निवेदन किया हैं। ग्राम वासियों का कहना है कि जांच चार पंचों के समक्ष ही कराई जाए, जिससे हम गरीब जनता को शासन के द्वारा दिया जा रहा लाभ प्राप्त हो सके।




Avatar

Leave a Comment