🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

जन समस्या निवारण शिविर में जनमन पत्रिका का किया गया वितरणग्रामीणों को मिल रही शासकीय योजनाओं की संपूर्ण जानकारी


भखार न्यूज छ.ग. 

एमसीबी में 30 जुलाई 2024को  राज्य शासन द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, महत्वपूर्ण निर्णय एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने हेतु मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन का प्रकाशन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जाता है। उक्त पत्रिका का वितरण आज एमसीबी जिले के विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम अक्तवार में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर स्थल पर आम जनों को जन समस्या निवारण कार्यक्रम के दौरान जनमन पत्रिका का वितरण किया गया। 

जनमन के माध्यम से शासन की सभी योजनाओं की जानकारी के साथ शासन कि उपलब्धियों की जानकारी भी मिलती हैं।  इसी प्रकार शिविर के आयोजन में आये जिला पंचायत सदस्य श्रीमती फूलमती, रवि शंकर सिंह जनपद अध्यक्ष, राज कुमारी बैगा उपाध्यक्ष, दुर्गा शंकर मिश्र जनपद सदस्य चंद्र प्रताप क्षेत्र क्र.10 रूप जायसवाल क्षेत्र क्र.07 ज्योति सिंह क्षेत्र क्र.12 तथा सरपंच अशोक कुमार. राजेन्द्र सिंह, तिलकधारी, रामसिया, प्रमिला सिंह एवं सभी जन प्रतिनिधियों तथा उपस्थित ग्रामीण जनों को जनमन पत्रिका का वितरण जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया।

Avatar

Leave a Comment