आपको बता दें कि एमसीबी जिले के जनकपुर में इंजीनियर और ठेकेदार द्वारा बनाए बनाई गई आधी अधूरी व असुरक्षित नाली को खुला छोड़ दिया गया था, जिससे स्थानीय निवासियों व बेजुबान पशुओं लिए एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी। इस अधूरे निर्माण के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी थीं, जिनमें इंसान और जानवर दोनों नाले में गिरकर चोटिल हो गए थे। यह अधूरा नाला कई दिनों से इसी स्थिति में पड़ा था, और सरकारी इंजीनियरों और प्रशासन की लापरवाही के कारण अब तक पूरा नहीं हो सका था। बारिश के मौसम में इस अधूरे नाले से समस्या और भी बढ़ जाती थी, और इससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी थीं। इसी को लेकर
भखार न्यूज़ छत्तीसगढ़ ने इस खबर को प्रमुखता दिखाया था,। खबर चलने के बाद अधूरे और खुले पड़े नाली को पर स्लैब लगाने का काम पूरा कर दिया गया।