🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक जनकपुर के थाना प्रभारी TI विवेक पाटले का हुआ लाइन अटैच। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

कोरिया में बाघ की मौतः दो वनकर्मी निलंबित, अधिकारियों पर भी कार्रवाई की अनुशंसा


भखार न्यूज छ. ग.

कोरिया जिले के गुरुघासीदास नेशनल पार्क के ऑरेंज जोन में बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। इस घटना में सरगुजा पीसीसीएफ वी मातेश्वरन ने बीट गार्ड पितांबर राजवाड़े और परिक्षेत्र सहायक रमन सिंह को निलंबित कर दिया है। बाघ की जहर से मौत की आशंका है, जिसके कारण उसका बिसरा फॉरेंसिक जांच के लिए देहरादून लैब भेजा गया है। इस जांच में गोमार्डा अभ्यारण की डॉग स्क्वायड की टीम भी चार दिनों से जुटी हुई है। वहीं हाईकोर्ट ने भी इस मामले को स्वतः संज्ञान में लिया है।


घटना स्थल पर अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार

गुरुघासीदास नेशनल पार्क और कोरिया जिले के सोनहत परिक्षेत्र की सीमा में स्थित कुदारी और कटवार के जंगल में शुक्रवार को बाघ का शव मिला था। शनिवार को रायपुर से पहुंचे अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) प्रेम कुमार और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बाघ का अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तीन दिन बाद वन विभाग को दी थी।


पहली कार्रवाई में दो वनकर्मी निलंबित

इस घटना के बाद मैदानी अमले की लापरवाही सामने आई है। हाईकोर्ट द्वारा मामले को संज्ञान में लेने के बाद पीसीसीएफ सरगुजा वी मातेश्वरन ने बीट गार्ड और परिक्षेत्र सहायक को निलंबित किया। इसके साथ ही, अधिकारियों पर भी कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

पिछले मामलों में भी बाघ की मौत


गुरुघासीदास नेशनल पार्क में जहर से बाघ की मौत का यह पहला मामला नहीं है। जून 2022 में भी इस क्षेत्र में बाघ का शव मिला था, जो ग्रामीणों द्वारा भैंस के मांस में मिलाए गए जहर के कारण मरा था। इस मामले में चार ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now



Avatar

Leave a Comment