🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक जनकपुर के थाना प्रभारी TI विवेक पाटले का हुआ लाइन अटैच। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

एमसीबी जिला कलेक्टर ने किया निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्गठन


भखार छ.ग.

एमसीबी/12 नवम्बर 2024/ मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 30 के साथ पठित छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 5 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्गठन किया है। इस संबंध में उन्होंने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला एमसीबी के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाएं निर्धारित की गई हैं, ताकि बेहतर प्रशासनिक कार्य सुनिश्चित किया जा सके।

जारी आदेश के अनुसार जिले को चुनावी क्षेत्र क्रमांक और सीमाओं के अनुसार विभाजित किया गया है, जिनका विवरण निम्नलिखित सारणी में प्रस्तुत है। जिला पंचायत एमसीबी के नए निर्वाचन क्षेत्रों के भरतपुर में 21, कंजिया में 20, बहरासी में 22, कोटाडोल में 20, केल्हारी में 21, ताराबहरा में 20, बरबसपुर में 16, चौनपुर में 15, देवाडांड में 20 और खड़गवां में 24 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

Avatar

Leave a Comment