🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

भरतपुर विकासखड के तीन स्वास्थ्य केन्द्रो को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक NQAS का प्रमाणीकरण (यूनिसेफ की टीम के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण में विशेष योगदान


भखार न्यूज छ.ग. नेटवर्क

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का सुदूर वनाचल एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिडौला, बरेल एवं बड़गावकला का NQAS प्रमाणीकरण हुआ। विकासखंड भरतपुर के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि सुदूर वनंचाल क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर जो कि जिला मुख्यालय से लगभग 100 से 150 किमी दूरी पर स्थित है। जिले के कलेक्टर डी राहुल वेंकट से प्राप्त निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी NQAS/कायाकल्प डॉ अभया गुप्ता के मार्गदर्शन मे कठिन मेहनत कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिडौला, बरेल एवं बड़गावकला को राष्ट्रीय स्तर के पर्यवेक्षक के द्वारा असेसमेंट किया गया, वहां पर मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं को जाँचा गया, दस्तावेज तथा साक्षत्कार उपरांत संतोषजनक पाया गया है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिडौला को 12 विभागों मे 85.82% अंक, आयुष्मान आरोग्य मंदिर बरेल को 12 विभागों मे 84.28% अंक एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर बड़गावकला को 12 विभागों मे 87.37% अंक के साथ NQAS प्रमाणीकरण प्रदाय किया गया। वर्तमान मे जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाएं NQAS प्रमाणीकरण के लिए प्रयासरत है,

कई सफल हुए कई असफल हुए, किन्तु भरतपुर विकासखंड अभी तक जितने भी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो को NQAS के लिए आवेदन किया है सभी का परिणाम सत प्रतिशत रहा है, पूर्व मे भी जिले का पहला आयुष्मान आरोग्य मंदिर हरचोका भरतपुर ब्लॉक का था जिसने उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर मे NQAS प्रमाणीकृत राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था और जिले का मान बढ़ाया था।

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस सफलता के पीछे यूनिसेफ़ की टीम डॉ गजेंद्र सिंह, स्वास्थ्य विशेषज्ञ, डॉ अक्षय तिवारी एवं उनकी टीम भरतपुर विकासखंड को निरंतर प्रशिक्षण एवं सहयोग प्रदान कर रही है, जिसे की भरतपुर विकासखंड मे स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो पा रहा है, भरतपुर विकास खण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नीरज, सुनील, कुमारी रिंकी, श्रीमती विभा, क्षेत्र के आर एच ओ राजबहादुर सिंह, मोहम्मद मुश्ताक, अंजनी सिंह, सावित्री गोयनकर, उर्मिला बैगा, रीना बैगा, मधु, कु सरिता बड़ा, देवेश पयासी, विन्ध्येश्वर, ब्लॉक क्वालिटी टीम – डॉ प्रभाकर तिवारी, डॉ शिवपाल सिंह, सुपरवाइजर नागेंद्र सिंह परिहार, विदेशी नाहक, सेक्टर इंचार्ज – संजय मिश्रा, कौशलेंद्र तिवारी एवं क्षेत्र की मितानिन की भूमिका सराहनीय रही है।

NQAS की टीम भरतपुर के लिए यह बड़ी उपलब्धि है जिस हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर. के.रमन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अभया गुप्ता, बीपीएम सुलेमान खान एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग भरतपुर ब्लॉक के द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं क्षेत्र की विधायिका रेणुका सिंह को आभार प्रेषित किया है।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment