🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

समूह की महिलाओं ने बिहारपुर हॉट बाजार की श्रमदान कर की सफाई


भखार न्यूज छ.ग.

मनेन्द्रगढ चिरमिरी भरतपुर में दिनांक18 जुलाई 2024 को  कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन एवं जिला परियोजना निर्देशक के मार्गदर्शन में विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत बिहारपुर में जनपद सरपंच  सुनिता सिंह, सचिव परशुराम तथा सीईओ सुश्री वैशाली सिंह की उपस्थिति में स्वच्छताग्राही विमला, पूनम, प्रमिला, सविता, सुशीला, सोनवती, सरिता, ममता, तथा रोजगार सहायक विजय के द्वारा हॉट बाजार का श्रमदान करते हुए साफ-सफाई किया गया। श्रमदान के पश्चात् समूह की महिलाओं द्वारा कचरा कलेक्शन के लिए बैठक का आयोजन किया गया तथा कचरा प्रबंधन पर चर्चा की गयी। इस दौरान समन्वयक प्रभा पयासी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।









Avatar

Leave a Comment