🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक जनकपुर के थाना प्रभारी TI विवेक पाटले का हुआ लाइन अटैच। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

शिक्षक ट्रांसफर आदेश: स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का तबादला आदेश किया जारी


भखार न्यूज छ. ग.

रायपुर 26 सितंबर 2024। शिक्षकों लगातार तबादला से बैन हटाने की मांग करते हैं। हर कैबिनेट की बैठक से पहले ये उम्मीद जागती है कि सरकार तबादले पर लगे बैन को हटाने को लेकर कोई फैसला लेगी, लेकिन ये इंतजार लंबा ही होता जा रहा है। इधर, बैक डोर से शिक्षकों का तबादला जारी है। समन्वय से अनुमोदन के बाद शिक्षकों की छिटपुट तबादला आदेश जारी हो रहे हैं।

सरगुजा संभाग से दो शिक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया है। शिक्षक एलबी सरिता केरकेट्टा का शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरसोय ओड़गी सूरजपुर से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पंडरी वाड्रफनगर, बलरामपुर किया गया है। वहीं रामकिशुन सिंह उईके यूडीटी का शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पंडरी बलरामपुर से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुसमी जिला बलरामपुर किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now


Avatar

Leave a Comment