भखार न्यूज की खबर का असर:
नगर पंचायत जनकपुर / छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर एमसीबी जिले के नगर पंचायत जनकपुर में
भखार न्यूज छत्तीसगढ़ ने नगर पंचायत जनकपुर के स्वच्छता अभियान की पोल खोलते प्रमुखता से खबर दिखाई जहां पर स्कूल के बगल से एवं अनेक स्थानों पर कचरे का अम्बार लगा हुआ था

ऐसे में खबर चलने कुछ देर बाद ही नगर पंचायत जनकपुर द्वारा कचरे के लगे ढेर को तत्काल प्रभाव से सफाई करवाना शुरू कर दिया गया।
ज्ञात हो कि कई दिनों से जगह जगह नगर पंचायत जनकपुर में सड़क किनारे व स्कूल किनारे जहां से स्कूली बच्चे रोज निकलते ऐसे में बरसात के मौसम में बिमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता था ऐसे मे

नगर पंचायत जनकपुर के वार्ड नंबर 3 में स्कूल के सामने व बगल में कचरे का अम्बार लगा हुआ व गन्दगी की खबर भखार न्यूज के रिपोर्टर ने दिखाना शुरू कर दिया वैसे ही नगर पंचायत के आधिकारियों को इसकी भनक लगती है तभी 20 मिनट के अदंर नगर पंचायत हरकत में आया और महज 20 मिनट के भीतर ही नगर पंचायत के द्वारा स्कूल के सामने कचरे को पूरी तरह से सफाई शुरू कर दिया गया
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर नगर पंचायत जनकपुर हमारी खबरों का कब तक इंतजार करता रहेगा कि हम खबर दिखाए और नगर पंचायत हरकत में आए…?