🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक जनकपुर के थाना प्रभारी TI विवेक पाटले का हुआ लाइन अटैच। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

MCB में बैठक सम्पन् जिला अधिकारी गणतंत्र दिवस की तैयारी करें प्रारंभ…कलेक्टर वन विभाग को पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने दिये निर्देश


एमसीबी/08 जनवरी 2025/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने समय सीमा की बैठक के दौरान 26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि समारोह का आयोजन आमाखेरवा ग्राउंड मनेंद्रगढ़ में किया जाएगा। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश को समारोह स्थल पर उचित ढंग से प्रस्तुत किया जाए। समारोह स्थल पर चिकित्सा दल और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ आमाखेरवा ग्राउंड की साफ-सफाई, ट्रैक लाइटिंग, टेंट, कुर्सी, बेरिकेटिंग और लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही दो सफेद टोपियां, एक सफेद छाता, माइक, राष्ट्रीय ध्वज, बांस-बल्ली के माध्यम से बेरिकेटिंग, जनसामान्य के लिए पेयजल हेतु पानी टैंकर/फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, सजावट के लिए गमलों और साज-सज्जा की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही विद्युत की व्यवस्था, उद्घोषक की नियुक्ति, सफेद कबूतरों, गुब्बारों और बैण्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। जिला पुलिस विभाग, होमगार्ड, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, वन रक्षक और कोटवार द्वारा पूर्ण गणवेश में मार्च पास्ट आयोजित करने के निर्देश दिए गए। और आमंत्रण पत्र की छपाई और वितरण, प्रशस्ति पत्र की तैयारी, रंगोली, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीद परिवारों के लिए लाने-ले जाने और रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परेड निरीक्षण के लिए खुली जिप्सी, उद्घोषक को कार्यक्रम की समय सूची पूर्व में उपलब्ध कराना, फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की व्यवस्था, ध्वजारोहण, रिहर्सल, पुरस्कार वितरण, मिष्ठान वितरण, मंच स्थल पर स्वल्पाहार और झांकी की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी तैयारियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आगे कहा कि जो किसान पहले धान समिति में दे रहे थे। किसी कारण से वंश अगर वो नहीं है तो उसका धान को खरीदी के लिए समिति को आदेश पारित करने के निर्देश दिए हैं ताकि उनके परिवार के अन्य सदस्य धान बेच सके। एमसीबी जिला के पर्यटन स्थलों में टूरिस्ट के लिए वॉशरूम और रुकने के व्यवस्था हेतु जमीन आवंटन करने के लिए निर्देशित किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रभारी मंत्री की बैठक वाली पीपीटी में पालन प्रतिवेदन को भरने, विभागों की साइड में योजनाओं की सही जानकारी डालने के लिए कहा गया और अनावश्यक चीजों को न डालने के लिए निर्देशित किया है। आगे उन्होंने जानकारी दी कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. अम्बिकापुर द्वारा एमसीबी जिला में 7 नए उपार्जन केंद्र खोले गए हैं, जिसमें कुंवारपुर (गड़वार), बरदर (खड़गवां), सिहगत (चिरमी), कौड़ीमार (खड़गवां), बंजी (चैनपुर ), कटकोना (कोड़ा) और रतनपुर (जिल्दा) को बनाया गया है।
आगे उन्होंने कहा कि पुराने कार्यालयों में टॉयलेट की व्यवस्था तथा जमीन आवंटन, चिरमिरी, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के साथ विभागों को अर्बन का डेटा लॉगिन करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी और एनएचएम को निर्देशित किया कि टूरिज्म बोर्ड को फोरलेन सड़क के हिसाब से लगाए ताकि दुबारा उखाड़ने की जरूरत न पड़े। इसके साथ ही कोई पुल निर्माण या अतिरिक्त निर्माण ठेकेदार को बिना विभागीय आदेश के पैसा भुगतान नहीं करने को कहा गया है। सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नक्शा खसरा और सीमांकन को सही से करें। बिहारपुर में रोड से 500 मीटर दूर बकरी फार्म हेतु जमीन आवंटन के साथ पानी और बिजली की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है। इस बैठक में अपर कलेक्टर अनिल सिदार, एसडीएम प्रवीण कुमार भगत, लिंगराज सिदार सहित अन्य जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment