🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का आम आदमी पार्टी ने किया समर्थन


 
 
 
   जिला MCB 
 

 

विकासखंड भरतपुर के जनकपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिकाओं का चल रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल का आम आदमी पार्टी ने समर्थन पत्र देकर हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ता/सहायिकाओं को खुलकर समर्थन किया । आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा ने चल रहे हड़ताली मंच से संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस की सरकार ने ठगा नहीं। चार वर्ष बीत गया 8 महीने के बाद आम चुनाव होना है सरकार अपने ही द्वारा किए गए घोषणाओं को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है जिसका परिणाम है कि हरेक वर्ग सड़कों पर प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं वो चाहे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका हों या शिक्षक हों या संविदा कर्मचारी हों या किसान हों या मजदूर हों या और अन्य वर्ग सभी के साथ कांग्रेस की सरकार ने धोखा किया है। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में बनने पर हमारी सरकार सभी वादों को पूरा करेगी और हम हमारी पार्टी आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है 

 

 

और इनके सभी जायज मांगों का पूर्ण समर्थन करती है तथा सभी से आने वाले आम चुनाव में कांग्रेस सरकार को उखाड़कर बाहर फेंकने का आह्वान किया । साथ ही श्री मती सुखमंती सिंह(पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग) ने कार्यकर्त्ता वा सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शायद सरकार को ये नहीं मालूम है कि माताओं बहनों को शक्ति स्वरूपा क्यों कहा गया है और सभी माताओं बहनों में क्या ताकत है जो कि सुबह से लेकर शाम तक तमाम कार्यों के साथ हमारे नौनिहालों को एवं हम सभी के घरों की गर्भवतीएवं शिशुवती महिलाओं का पूरा ध्यान रखने का कार्य यही आंगनवाड़ी की कार्यकर्त्ता एवं सहायिका ही रखती हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

 किन्तु दुर्भाग्य की बात है कि सरकार के हठधर्मिता के कारण आज हमारी माताएं बहनें सड़क पर बैठने पर मजबूर हैं।छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार को जल्द से जल्द इनके सभी मांगो को मानकर नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए। इन्हीं माताओं बहनों ने अपने बहुमूल्य वोटों से आपको जीत दिलाकर आप पर विश्वास करते हुए गद्दी सौंपी थी लेकिन अहंकारी सरकार ने विश्वास को तोड़ने का कार्य किया अब आने वाले समय में यही माताएं बहनें आपको गद्दी से उठाकर बाहर फेंकने का कार्य करेंगी। आम आदमी पार्टी जिला एम. सी. बी. लिखित में अपना समर्थन पत्र देकर हड़ताली कार्यकर्त्ता/सहायिकाओं का समर्थन किया।

Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment