🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक जनकपुर के थाना प्रभारी TI विवेक पाटले का हुआ लाइन अटैच। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

जनदर्शन में कलेक्टर ने आम लोगों की सुनी समस्याएं 38 आवेदन हुए प्राप्त


  भखार न्यूज छ.ग.

एमसीबी/ 03 सितंबर 2024 को कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में आवेदक सौरव मिश्रा निवासी मनेंद्रगढ़ ने आरटीओ कार्यालय का कैंप लगवाने के संबंध में शिकायत की। साथ ही, नारायण निवासी पेंड्री ने आंगनबाड़ी केंद्र पेंड्री में सहायिका की भर्ती करने के संबंध में, बीर सिंह निवासी कटवार सौर सुजला योजनातर्गत सोलर न लगने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी चौनपुर ग्रामीणों को आने जाने का रास्ता दिलाने के संबंध में, कौशल्या बाई निवासी जोलगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना कि राशि के जाँच के संबंध में, श्यामवती निवासी खड़ाखोह प्रधानमंत्री आवास योजना आपूर्ण को पूर्ण करवाने के संबंध में, आलोक द्विवेदी एवं सतीश चौधरी निवासी मनेंद्रगढ़ जिला रोजगार कार्यालय में हो रही असुविधा के संबंध में, सतीश चौधरी एवं अनामिका तिवारी निवासी मनेंद्रगढ़ सरकारी पुस्तकालय की स्थापना के संबंध में, राजू सिंह निवासी चौनपुर रेडक्रास सोसायटी से आर्थिक मदद प्रदाय करने के संबंध में, महेन्द्र शुक्ला निवासी चौनपुर कार्यमुक्त करने के संबंध में, प्रेमलाल निवासी नेरुवा भूमि के संबंध में, धर्मेन्द्र दास निवासी चिरमिरी नगर निगम जिम संचालन के संबंध में, ग्राम पंचायत सरपंच निवासी जरही जर्जर भवनों की नवीन स्वीकृति के संबंध में, विकास पाण्डेय निवासी मनेंद्रगढ़ वार्ड क्रमांक 16 स्थित बदन सिंह तालाब के संबंध में, उपकार केशरवानी निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबंध में, शिवनारायण कुर्रे निवासी कदरेवा भूमि के संबंध में, बिट्टी बाई निवासी रौहाल भूमि के संबंध में, राम नरेश यादव निवासी नेरुआ सी.सी. सड़क निर्माण के संबंध में, मो. कय्यूम खान निवासी मनेंद्रगढ़ बिल का भुगतान न किए जाने के संबंध में, सम्पत सिंह निवासी नेरूआ त्रुटि सुधार के संबंध में, अजमेर सिंह नेरुआ सोलर पंप सुधरवाने के संबंध में, राजवती सिंह निवासी लारघाडंडी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के संबध में, मो. सईद निवासी मनेंद्रगढ़ जी.पी.एस. का पैसा दिलाये जाने के संबंध में, अभिजीत मुखर्जी निवासी हल्दीबाड़ी झूठा दस्तावेज बनाने के तहत दर्ज अपराध किए जाने के संबंध में, जानकी यादव निवासी मनेंद्रगढ़ विद्युत कनेक्शन के संबंध में, मेवालाल यादव निवासी मनेंद्रगढ़ भृत्य कलेक्टर दर पर नौकरी दिलाने के संबंध में, रामचन्द्र जोशी निवासी मनेंद्रगढ़ बकाया बिल भुगतान के संबंध में, अवधेश कुमार निवासी मनेंद्रगढ़ कार्य का भुगतान न देने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी फुलझर सनबोरा नवीन ग्राम पंचायत गठन के संबंध में, लालमन निवासी मुलुकनार भूमि के संबंध में, सुरेन्द्र कुमार निवासी सलवा धान के फसल के भुगतान के संबंध में, रामदीन निवासी चिरमिरी अवकाश की बकाया राशिके भुगतान के संबंध में, रामप्रसाद निवासी पेंड्री भूमि के संबंध में, मेखई अहिरवार निवासी नौढ़िया पट्टा निरस्त करने के संबंध में, विकास कुमार निवासी खडगवां अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में और संजू सोनी निवासी चनवारीडांड रास्ता दिलाए जाने के संबंध में शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now


Avatar

Leave a Comment